– परसागढ़ी पंचायत के सरपंच का भाई था मृतक जदिया. जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जेबीसी नहर के साइफन के पास बुधवार की अपराह्न नहर में डूबने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान परसागढ़ी उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी श्यामसुंदर मेहता के रूप में हुई है. वे परसागढ़ी उत्तर पंचायत के सरपंच रामानंद सागर के भाई बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामसुंदर मेहता दोपहर करीब चार बजे अपने भैंस को चरा रहा था. इसी दौरान जब वह भैंस को पानी पिलाने के लिए जेबीसी नहर में उतारा, तो अचानक फिसलकर गहरे पानी गिर कर डूब गया. घटना के समय आसपास मौजूद एक स्थानीय चरवाहे ने यह नजारा देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी. घटना की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए नहर में छलांग लगाकर शव को बाहर निकाला. इसके बाद घटना की सूचना जदिया थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें