मृतक फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक के परिजनों से मिल मंत्री ने बंधाया ढाढ़स

हत्यारोपी को दिलायी जायेगी सजा

By RAJEEV KUMAR JHA | July 31, 2025 5:55 PM
an image

– हत्यारोपी को दिलायी जायेगी सजा छातापुर. विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू बुधवार की देर शाम माधोपुर पहुंचे. गोलीकांड में मौत के शिकार हुए फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक डॉ सुशील कुमार राम के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी लेते चिकित्सक की असामयिक मौत व शिक्षक सुनील कुमार राम व उसके पुत्र के जख्मी होने पर अफसोस जताया. मंत्री ने हत्यारोपी को कठोर सजा दिलाने व गोलीकांड के अन्य दोषियों के विरुद्ध भी जांच कर कार्रवाई के प्रति आश्वस्त किया. जख्मी शिक्षक पुत्र गुड्ड कुमार, मृतक की पत्नी रंभा देवी सहित पुत्रियों ने हत्यारोपी चंदन कुमार राम को फांसी की सजा दिलाने की गुहार लगाई. शोकाकुल परिजनों ने इस गोलीकांड के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते उसके विरुद्ध भी उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की. परिजनों ने कहा कि गोलीकांड से पहले और बाद में भी पुलिस द्वारा घोर लापरवाही की गई. बताया कि बीते शुक्रवार की सुबह शौचालय को लेकर हुए विवाद के बाद चंदन ने पिस्टल लहराते तांडव मचाया. सूचना देने के बावजूद पुलिस के नहीं पहुंचने पर पारिवारिक सदस्य व ग्रामीणों ने मामले को तत्काल शांत करा दिया. पुलिस अपराह्न चार बजे पहुंची और मामूली पूछताछ कर चली गई. शाम में फिर से चंदन दरवाजे पर चढ़कर गोली मारने की धमकी देने लगा. शाम सात बजे पुलिस पहुंची और चंदन की बाइक कब्जे में लेकर चली गई, परंतु तनावपूर्ण स्थिति रहने के बावजूद चंदन की धड़पकड़ नहीं की गई. चंदन सुखाई चौक पर ही घूम रहा था. उनलोगों ने तत्काल सुरक्षा के दृष्टिकोण से दरवाजे पर पुलिस की तैनाती के लिए गुहार लगाई. परंतु पुलिस ने अनुरोध को गंभीरता से नहीं लिया. रात्रि 10 बजे चंदन ने गोलीकांड को अंजाम दे दिया. घटना के दौरान भी पुलिस को सूचना दी गई. परंतु पुलिस गोलीकांड के ढाई घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची. परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली और दर्ज प्राथमिकी पर भी कई गंभीर सवाल उठाये. कहा कि सुपौल स्थित मिथिला हॉस्पिटल में जख्मी चिकित्सक का इलाज करा रहे उसके साला सहरसा निवासी नीतीश कुमार से आनन फानन में मनमाने तरीके से फर्दबयान ले लिया गया. जबकि फर्दबयान देने के लिए घर में चिकित्सक की पत्नी व बालिग बेटियां मौजूद थी. गोलीकांड में चंदन की पत्नी और कई अज्ञात की भी संलिप्तता है. हत्यारोपी के जब्त मोबाइल से सबकुछ सामने आ जायेगा. बताया कि चंदन का अपराधिक इतिहास है और वह आर्म्स सप्लायर, ड्रग्स व शराब का कारोबार भी करता है. हमेशा पिस्टल से लैश रहकर वह बात बात पर गोली मारने की धमकी दिया करता था. इस से पूर्व भी वह दरवाजे पर गोलीबारी करने में जेल जा चुका है. मौके पर पवन कुमार हजारी, प्रशांत उर्फ काली झा, शंकर सहनी, गौरीशंकर भगत, सूरज चंद्र प्रकाश, मदन श्रीवास्तव, हरेराम चौधरी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version