युवक चेन्नई में करता था मजदूरी, पांच दिन पहले ही आया था घर
थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से फिलहाल कोई आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने के बाद मामले की विधिवत जांच शुरू की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा. अमित कुमार यादव अपने पीछे पत्नी गीता देवी, मां चंदा देवी, और तीन छोटे बच्चों पुत्री प्रिया कुमारी (10 वर्ष), पुत्र अंकित कुमार (6 वर्ष), और प्रियांशु कुमारी (4 वर्ष) को छोड़ गया है. घटना से गांव में शोक का माहौल है, वहीं परिजन लगातार रो-रो कर बेसुध हो जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है