15 लाख की लागत से बनने वाले विद्यालय का विधायक ने किया शिलान्यास

इस अवसर पर गांव के दर्जनों पंचायत जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे

By RAJEEV KUMAR JHA | July 30, 2025 7:45 PM
an image

-कहा, बच्चों को पठन पाठन में मिलेगी सुविधा सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत वार्ड नंबर 02 में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पिपराखुर्द के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ और नारियल फोड़कर किया. इस अवसर पर गांव के दर्जनों पंचायत जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे. विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि यह विद्यालय बन जाने से गांव के आसपास के बच्चों को पठन-पाठन में सुविधा मिलेगी. पहली कक्षा से 05 वीं कक्षा तक की पढ़ाई इस विद्यालय में होगी. विधायक ने कहा कि सरकार गांव के विभिन्न वार्डों में सरकारी विद्यालय खोले हैं, भूमिहीन एवं भवनहीन विद्यालय है. वहां सरकारी स्तर पर जमीन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे बच्चों को गांव में पठन-पाठन की सुविधा उपलब्ध हो सके. सरकार की पहली प्राथमिकता है कि गांव के बच्चे शिक्षा के मुख्यधारा से जुड़े. जिससे उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सके. वहीं कनीय अभियंता आशीष वर्मा ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय का भवन निर्माण कार्य 15 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा. विद्यालय में चार कमरा का भवन निर्माण कार्य किया जाएगा. जो हर हाल में तीन माह में बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं पंचायत के मुखिया राजेंद्र साह ने बताया कि 15 वीं वित्त योजना से प्राथमिक विद्यालय का भवन निर्माण कार्य होना है. जिसका अभिकर्ता पंचायत सचिव सनोज कुमार गुप्ता है. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, सीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष संजय दास, मुखिया राजेंद्र साह, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, सरपंच शिवनंदन मुखिया, विजय कुमार सिंह, प्रीतम रजक, चंदेश्वर पासवान, रामदेव मेहता, विंदेश्वरी राम,जयकांत मुखिया, संजय पासवान, पंकज कुमार मुखिया, सुशील कुमार, शत्रुघ्न रजक,राम प्रसाद साह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version