त्रिवेणीगंज. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय में 44 (अनुसूचित जाति आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र को लेकर मासिक निर्वाचन बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अभिषेक कुमार ने की. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई. बैठक में नवीनतम अद्यतन मतदाता सूची प्रस्तुत की गई, जिसमें क्षेत्रवार आंकड़े और 1,200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों की जानकारी साझा की गई. एसडीएम ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और प्रभावशीलता के लिए मतदाता सूची का शुद्धीकरण अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने विशेष रूप से 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए युवाओं को सूची में जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक में इवीएम लॉजिस्टिक्स, मतदान केंद्रों की अवस्थिति, सुरक्षा प्रबंधन और मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भी व्यापक चर्चा हुई. एसडीएम ने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे मतदाता जागरूकता अभियानों में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि वोटर टर्नआउट रेशियो (वीटीआर) में सुधार हो सके. बैठक में मतदाता सूची से नाम विलोपन, गलत प्रविष्टियों और नए नाम जोड़ने से जुड़ी समस्याओं को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सुझाव और आपत्तियां दर्ज कराईं. इस पर एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से निपटारा किया जाएगा. बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो कमालुद्दीन खान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कौशल यादव, सांसद प्रतिनिधि डीके यादव, सहित बसपा, बीजेपी, राजद और अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें