11 वर्ष पूर्व निर्मित खंडहर में तब्दील हो रहा नगर भवन

स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि भवन को तुरंत नगर पंचायत को सुपुर्द किया जाए

By BASANT YADAV | May 16, 2025 10:06 PM
an image

निर्मली. अनुमंडल मुख्यालय स्थित नगर पंचायत निर्मली में 72 लाख रुपये की लागत से बना नगर भवन (टाउन हॉल) खंडहर में बदल रहा है. 11 साल पहले 71.977 लाख की लागत से बने इस भवन का उद्घाटन 13 अक्टूबर 2014 को बिहार सरकार के तत्कालीन वाणिज्य कर एवं वित्त मंत्री (वर्तमान ऊर्जा मंत्री) बिजेंद्र प्रसाद यादव ने किया था. उद्घाटन के बाद इस भवन में कई सरकारी व राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ, लेकिन अब यह भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है. स्थानीय लोगों की मानें तो नगर भवन की हालत दिन-ब-दिन खराब होती गई, मगर संबंधित विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. अब स्थिति यह है कि भवन से सारे खिड़की-दरवाजे, वायरिंग, शौचालय की फिटिंग और अन्य लाखों रुपये के सामान गायब हो चुके हैं. भवन के ऊपरी हिस्से में लगाए गए पीवीसी शीट तक टूट-फूट चुके हैं. चोरी और क्षति के बावजूद अब तक स्थानीय थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, जिससे प्रशासनिक लापरवाही और उदासीनता साफ झलकती है. स्थानीय नागरिकों में नाराजगी है कि इतने बड़े बजट से तैयार भवन का अब कोई उपयोग नहीं हो रहा है. कार्यक्रम आयोजित होने बंद हो चुके हैं और यह भवन एक उपेक्षित ढांचे में तब्दील हो गया है. लोगों का कहना है कि यदि भवन की देखरेख समय पर की जाती और इसका नियमित उपयोग होता, तो यह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशासन के लिए एक अहम केंद्र साबित हो सकता था. वहीं, नगर पंचायत निर्मली के कार्यपालक पदाधिकारी शशिकांत ने कहा कि टाउन हॉल को बने 11 साल हो चुके हैं और इसकी वर्तमान स्थिति की जानकारी मिली है. लेकिन आज तक विभाग ने इस भवन को नगर पंचायत को आधिकारिक रूप से हैंडओवर नहीं किया है, जिससे इसका रख-रखाव संभव नहीं हो पाया. स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि भवन को तुरंत नगर पंचायत को सुपुर्द किया जाए, इसे फिर से उपयोग में लाया जाए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version