Murder In Bihar: रील बनाती थी पत्नी, संतान नहीं होता था, हत्या के बाद बोरी में भरकर गड्ढे में दफनाया, रूह कंपा देगी यह मर्डर मिस्ट्री!

Murder In Bihar: सुपौल में सोशल मीडिया पर रील बनाने वाली महिला की हत्या कर शव को गड्ढे में दबा दिया गया है. पुलिस ने 10 जगहों पर गड्ढा खोदा, तब महिला का शव बरामद हुआ. ससुर हिरासत में है, पति और अन्य आरोपी फरार हैं. पुलिस जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 17, 2025 10:09 AM
feature

Murder In Bihar: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला का शव 4 फीट गहरे गड्ढे से बरामद किया गया. मामला कुनौली थाना क्षेत्र के कमलपुर वार्ड संख्या 1 का है. मृतका की पहचान 25 वर्षीय निर्मला देवी के रूप में हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि महिला सोशल मीडिया पर रील बनाती थी, जिससे नाराज होकर पति और ससुरालवालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि महिला को संतान न होने के कारण ससुरालवालों ने मौत के घाट उतारा.

बोरे में बंद मिला महिला का शव

पुलिस को मृतका के पिता ने शुक्रवार सुबह 7 बजे जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने घर और आसपास के क्षेत्रों की जांच शुरू की. घर के अंदर तीन फीट के गड्ढे और खेत से लेकर पोखर तक कुल 10 गड्ढे खोदने के बाद पोखर के पास से बोरे में बंद महिला का शव बरामद किया गया. शुरुआती जांच में गला दबाकर हत्या की आशंका जताई गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ससुर चंदेश्वर मेहता को हिरासत में लिया है. जबकि पति राजू मेहता और अन्य आरोपी फरार हैं.

महिला अक्सर बनाती थी रील

मृतका की यह दूसरी शादी थी, जो दो साल पहले राजू मेहता से हुई थी. दोनों ही तलाकशुदा थे और पहले विवाह से किसी को संतान नहीं थी. महिला अक्सर रील बनाती थी, जिससे पति और सास-ससुर नाराज रहते थे. इस कारण आए दिन घर में झगड़े होते थे. गुरुवार रात भी झगड़े की आवाजें आई थीं, जिसके बाद अचानक सब शांत हो गया. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधिकारी का बयान

कुनौली SHO राजू कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास छानबीन की. खेत से लेकर पोखर तक हमने 10 गड्ढों को खोदा, तब लास्ट में पोखर के पास मौजूद गड्ढे खोदे तो उसमें से बोरे में बंद शव को बरामद किया है. शव देख कर प्रतीत हो रहा है कि महिला की पहले गला दबाकर हत्या की गई है. उसके बाद उसके शव को बोरे में बंद कर गाड़ दिया गया है.

ALSO READ: Bihar News: पंचायत सचिवों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बिहार सरकार ने दिया जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version