बीएसएपी जवान अमरेंद्र के नेपाल कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस

बीएसएपी जवान अमरेंद्र के नेपाल कनेक्शन

By RAJEEV KUMAR JHA | June 3, 2025 12:04 AM
an image

प्रतिनिधि, वीरपुर/सुपौल

बड़ा नेटवर्क और जमीन दलाली से जुड़ाव

तस्करी के लिए फर्जी पद का बोर्ड का प्रयोग

तीन ठिकानों पर हुई छापेमारी

कांड संख्या 37/25 दर्ज गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अमरेंद्र के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है. कांड संख्या 37/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अमरेंद्र के पास से 123 नकली नोट (पांच-पांच रुपये के) और नेपाल की भंसार रसीद बरामद हुई थी, जिससे उसके अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की पुष्टि होती है.

पुलिस गहरायी से कर रही मामले की जांच : एसपी

रविवार को पटना से आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की चार सदस्यीय टीम वीरपुर पहुंची और अमरेंद्र से कई घंटे तक पूछताछ की. एसपी शैशव यादव ने बताया कि गिरफ्तार सिपाही अमरेंद्र कुमार को जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनकी जांच जारी है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version