प्रतिनिधि, वीरपुर/सुपौल
बड़ा नेटवर्क और जमीन दलाली से जुड़ाव
तस्करी के लिए फर्जी पद का बोर्ड का प्रयोग
तीन ठिकानों पर हुई छापेमारी
कांड संख्या 37/25 दर्ज गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अमरेंद्र के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है. कांड संख्या 37/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अमरेंद्र के पास से 123 नकली नोट (पांच-पांच रुपये के) और नेपाल की भंसार रसीद बरामद हुई थी, जिससे उसके अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की पुष्टि होती है.पुलिस गहरायी से कर रही मामले की जांच : एसपी
रविवार को पटना से आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की चार सदस्यीय टीम वीरपुर पहुंची और अमरेंद्र से कई घंटे तक पूछताछ की. एसपी शैशव यादव ने बताया कि गिरफ्तार सिपाही अमरेंद्र कुमार को जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनकी जांच जारी है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है