एसएसबी के 45वीं वाहिनी मुख्यालय परिसर में लगाये गये एक हजार पौधे

एसएसबी की ओर से अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | August 3, 2025 5:53 PM
an image

-एसएसबी की ओर से अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया वीरपुर. 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सुपौल के मुख्यालय परिसर में रविवार को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मीडिया प्रतिनिधियों, केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक व वाहिनी के वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे निरंतर प्रयासों के तहत इस वर्ष वाहिनी को 9,000 पौधे रोपण का लक्ष्य उच्च मुख्यालय से प्राप्त हुआ है. इसी क्रम में रविवार को एक हजार पौधों का रोपण सफलतापूर्वक किया गया. लगाए गए पौधों में मुख्यतः महोगनी, गुलमोहर, अमलतास एवं सागवान जैसे बहुपयोगी और पर्यावरण हितैषी पौधे शामिल हैं. कार्यक्रम की अगुवाई जगदीश कुमार शर्मा (कार्यवाहक कमांडेंट) ने की, जबकि उप कमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक, हरजीत राव एवं सुमन सौरभ, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक और स्थानीय मीडिया बंधु विशेष रूप से उपस्थित रहे. सभी ने स्वेच्छा से पौधारोपण में भाग लिया और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. इस अवसर पर वक्ताओं ने पौधरोपण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए निवेश बताया. साथ ही उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग से अपील की कि वे भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं. कार्यक्रम के अंत में वाहिनी की ओर से सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और यह विश्वास व्यक्त किया गया कि आने वाले समय में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाए जाते रहेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version