राघोपुर. डाक बंगला परिसर में गुरुवार को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) का 10वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चक्रधर प्रसाद ऋषिदेव ने की. इसमें पार्टी की नीतियाें, उपलब्धि और समाज के वंचित वर्गों के लिए किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि पार्टी शुरू से ही गरीब, दलित, महादलित और पिछड़े वर्गों की आवाज रही है. इस दौरान पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व, संस्थापक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन की सोच और समर्पण को लोगों के सामने रखा गया. कार्यक्रम में श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश संगठन सचिव छोटे लाल यादव, अमेन्द्र सादा, गुलाब सादा, किशनपुर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण सादा, योगेंद्र सादा, रजनीश कुमार, अर्जुन सादा, संतोष कुमार कामत, श्याम कर्ण, बिजेंद्र सादा, रेखा देवी, वीणा देवी, मंजू देवी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें