किसी भी समुदाय के पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना सबों की जिम्मेवारी : एसडीएम

समाज के संभ्रांत लोगों को रोको-टोको नीति पर अमल करना चाहिए

By BASANT YADAV | March 27, 2025 7:03 PM
an image

– एसडीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की हुई बैठक, दिये गये कई दिशा-निर्देश छातापुर. थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में आगामी ईद पर्व, रामनवमी पूजनोत्सव, चैती नवरात्रा एवं चैती छठ पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार के अलावे थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य व प्रबुद्धजन शामिल हुए. एसडीएम अपने संबोधन में कहा कि बीते होली त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं. वहीं होली के दिन त्रिवेणीगंज में दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत मन को विचलित कर रहा है. समाज के संभ्रांत लोगों को रोको-टोको नीति पर अमल करना चाहिए. संभ्रांत लोगों की सक्रियता के कारण ही समाज में आपसी भाईचारा जिंदा है. अपने बच्चों को घर मे ताकिद करें कि खुशी और उमंग के माहौल में एक-दूसरे के साथ रहे. कहा कि किसी भी समुदाय के पर्व एवं त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना सबों की जिम्मेवारी रहती है. आगामी पर्व, त्योहार एवं पूजा के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाया जायेगा. कहा कि शांति भंग होने के किसी भी सूचना पर प्रशासन व पुलिस पूरी तत्परता के साथ इससे निपटने के लिए तैयार है. बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष ने भी अपने संबोधन में सौहार्दपूर्ण माहौल में सभी पर्व व त्योहार को संपन्न कराने का अनुरोध किया. वहीं विधि व्यवस्था संधारण में सभी से सहयोग की अपेक्षा भी जतायी. भाजपा के वरिष्ठ नेता शालिग्राम पांडेय ने उपस्थित जनों को विक्रम संबत 2082 हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी. श्री पांडेय सहित अन्य वक्ताओं ने धार्मिक अनुष्ठानों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के प्रति आश्वस्त किया. इसके लिए पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखना अति आवश्यक है. फेकनारायण मंडल, केशव कुमार गुड्डू, गौरीशंकर भगत, पवन हजारी, सुशील मंडल, मो हसन अंसारी, शिवकुमार भगत, मकसूद मसन, भुपाल सिंह, सुशील कर्ण, मो हासीम, रघुनंदन पासवान, मुकेश कुमार यादव, अरविंद यादव, मो साबिर, अशोक चौधरी, श्यामदेव कामैत, वीरेंद्र मंडल, रामटहल भगत, विजय यादव, संजय चौधरी आदि मौजूद थे. फोटो – 10 कैप्सन- बैठक को संबोधित करते एसडीएम शंभूनाथ

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version