बकरीद को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील

अगर किसी को कोई समस्या हो तो थानाध्यक्ष या 112 नंबर पर तत्काल संपर्क करें

By RAJEEV KUMAR JHA | June 4, 2025 7:24 PM
an image

वीरपुर. आगामी 7 जून (शनिवार) को मनाई जाने वाली बकरीद को लेकर बुधवार को थाना परिसर वीरपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने की. इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और समाजसेवियों की मौजूदगी में पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर विशेष चर्चा की गई. बैठक के आरंभ में बलभद्रपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो तौहीद से क्षेत्र में मौजूद ईदगाहों और मस्जिदों की संख्या तथा नमाज अदा करने के समय की जानकारी ली गई. उन्होंने बताया कि बलभद्रपुर में चार ईदगाह और एक मस्जिद, कोचगामा में दो ईदगाह तथा नगर पंचायत क्षेत्र में दो ईदगाह स्थित हैं. बलभद्रपुर में सुबह 6:30 से 07 बजे के बीच जबकि नगर पंचायत में सुबह 08 बजे नमाज अदा की जाएगी. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि त्योहारों के दौरान संयुक्त आदेशों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है कि किसी भी संवेदनशील सूचना की समय पर जानकारी मिल सके और प्रशासन तत्काल कार्रवाई कर सके. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार ने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर पर्व मनाएं. कुर्बानी सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर नहीं की जाए, ताकि आम जनजीवन में कोई व्यवधान न हो. धार्मिक स्थलों से दूर और परदे में कुर्बानी करने की सलाह दी गई, जिससे राहगीरों को असहजता न हो. साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो या संदेश साझा न करें. शांति समिति की बैठक में मुख्य पार्षद सुशील कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ मो हारून, अमरनाथ झा, मो हाजी मुस्लिम और कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित थे. पुलिस बल तैनात, एसओपी के तहत होगी निगरानी एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि, वीरपुर में पूर्व में भी सभी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं और इस बार भी वही परंपरा कायम रखनी है. उन्होंने बताया कि त्योहार के दिन पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी और सघन गश्ती के साथ पदाधिकारी भी मुस्तैद रहेंगे. उन्होंने कहा कि हर पर्व का एक एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) होता है, जिसके तहत कार्य सुनिश्चित किए जाते हैं. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि कुर्बानी अनुशासन और मर्यादा के साथ करें, परदे में कुर्बानी करना सामाजिक सौहार्द के लिए आवश्यक है. अगर किसी को कोई समस्या हो तो थानाध्यक्ष या 112 नंबर पर तत्काल संपर्क करें. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर परिस्थिति में आमजन के साथ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version