पेंशनर शाखा की हुई बैठक, सोशल मीडिया फैल रहे अफवाहों से सतर्क रहने की अपील

बैठक की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने की

By RAJEEV KUMAR JHA | June 10, 2025 6:02 PM
feature

सुपौल. तेजेन्द्र हाई स्कूल बरुआरी में सोमवार को पेंशनर शाखा बरुआरी, बरैल, जगतपुर, परसरमा और परसौनी की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने की. इस दौरान पेंशनरों को आठवें वेतन आयोग को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक जानकारियों से सतर्क रहने की अपील की गयी. अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों के कारण पेंशनधारकों में अनावश्यक चिंता देखने को मिल रही है, जबकि सच्चाई यह है कि सरकार द्वारा गठित आठवां वेतन आयोग पेंशनरों के हित में ही सिफारिशें करेगा. उन्होंने आशा जताई कि यदि सरकार नया फिटमेंट फैक्टर लागू करती है, तो पेंशन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो सकती है. बैठक में शाखा के उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने आगामी 20 जून को जगतपुर में आयोजित होने वाली आम बैठक की जानकारी दी और सभी सदस्यों से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. प्रो बालमुकुंद सिंह ने पेंशनर समाज को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशनर शाखा से जुड़कर समाज और संगठन के हित में कार्य करना चाहिए. उन्होंने नए पेंशनरों को संगठन से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया. शाखा के सचिव रविन्द्र नारायण सिंह ने बैठक के समापन पर सभी उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया. बैठक में प्रमुख रूप से जटाधर झा, श्यामानन्द झा, महेश्वर सिंह, नरेश प्रसाद सिंह, नित्यानंद सिंह, सियाराम सिंह, विक्रम सिंह, अनिल मल्लिक, राघव सिंह, अर्जुन सिंह, अशोक सिंह, बेचन राम, मो. मुस्तफा कमालुद्दीन सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version