वीरपुर. अनुमंडल क्षेत्र के भीमनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 04 मोदी ग्राम में शनिवार को बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह का दौरा हुआ. इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता से संवाद कर केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली और विभिन्न योजनाओं के लाभ को लेकर जागरूक किया. मंत्री श्री सिंह ने अपने दौरे की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय मोदी ग्राम में बच्चों के बीच स्कूल बैग वितरण के साथ की. इस क्रम में उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य से शैक्षणिक गतिविधियों और छात्रों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली. इसके उपरांत उन्होंने आमजन से सीधा संवाद स्थापित करते हुए पूछा कि क्या लोगों को निःशुल्क राशन मिल रहा है या नहीं, हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है या नहीं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं, आयुष्मान भारत कार्ड बना है या नहीं. उन्होंने जोर देकर कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हर लाभार्थी को प्रतिवर्ष 05 लाख तक का निःशुल्क इलाज मिल सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि जिनका कार्ड अब तक नहीं बना है, वे अविलंब बनवाएं. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि गोपाल आचार्य, सुमित कुमार सिंह, अप्पू सिंह, भोला राय, शिक्षक पंकज सिंह, मनीष सिंह सहित कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे. मखाना व मछली पालन से आमदनी बढ़ाने पर बल स्थानीय लोगों ने बरसात के दिनों में क्षेत्र में अत्यधिक जलजमाव की समस्या की ओर ध्यान दिलाया. इस पर मंत्री ने सुझाव दिया कि चूंकि यह इलाका जलश्रोतों से समृद्ध है, इसलिए यहां मखाना उत्पादन और मछली पालन की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने बताया कि मखाना बोर्ड की शुरुआत मधुबनी में की गई है और यदि इस क्षेत्र से भी उत्पादन बढ़ता है, तो मोदी ग्राम क्षेत्र में भी मखाना बोर्ड की स्थापना पर विचार किया जाएगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ समय पूर्व यह क्षेत्र मक्का उत्पादक रहा है, जिसकी कीमत कभी 08 रुपये प्रति किलो थी, लेकिन अब वह 20 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. इससे साबित होता है कि मेहनत और निरंतर प्रयास से आमदनी में वृद्धि संभव है.
संबंधित खबर
और खबरें