चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ी रवाना

मुजफ्फरपुर खेल भवन में होगी दो दिवसीय प्रतियोगिता

By RAJEEV KUMAR JHA | July 25, 2025 12:29 AM
feature

राघोपुर. मुजफ्फरपुर में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय 5वीं थांग-टा चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जिले से 13 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. दो दिवसीय प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर खेल भवन में होगी. जिले से इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी कोमल कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रीति सुमन, सुकन्या, प्रियल सिंह, काजल कुमारी, मानवी जायसवाल, आलोक कुमार, एलक्स आर्या, देव कुमार, विकास कुमार, मयंक सिंह मौर्य और यशस्वी जायसवाल हैं. गुरुवार को बीडीओ ओमप्रकाश एवं प्रशिक्षु बीडीओ प्रवीण कुमार ने टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. मौके पर बिहार थांग-टा संघ के सचिव विकास कुमार झा, जिला संघ की सचिव सुष्मिता सिंह, अध्यक्ष नसीम अकरम, सचिव शुभम सिंगज, पंकज कुमार द्विवेदी, टीम मैनेजर रुमिला गौतम, अमित कुमार झा. महादेव ठाकुर आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version