राघोपुर. मुजफ्फरपुर में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय 5वीं थांग-टा चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जिले से 13 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. दो दिवसीय प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर खेल भवन में होगी. जिले से इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी कोमल कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रीति सुमन, सुकन्या, प्रियल सिंह, काजल कुमारी, मानवी जायसवाल, आलोक कुमार, एलक्स आर्या, देव कुमार, विकास कुमार, मयंक सिंह मौर्य और यशस्वी जायसवाल हैं. गुरुवार को बीडीओ ओमप्रकाश एवं प्रशिक्षु बीडीओ प्रवीण कुमार ने टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. मौके पर बिहार थांग-टा संघ के सचिव विकास कुमार झा, जिला संघ की सचिव सुष्मिता सिंह, अध्यक्ष नसीम अकरम, सचिव शुभम सिंगज, पंकज कुमार द्विवेदी, टीम मैनेजर रुमिला गौतम, अमित कुमार झा. महादेव ठाकुर आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें