पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

सुरक्षा को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बलों की रहेगी तैनाती

By RAJEEV KUMAR JHA | June 1, 2025 7:10 PM
an image

– बकरीद पर्व को लेकर भपटियाही थाना में हुई शांति समिति की बैठक – सुरक्षा को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बलों की रहेगी तैनाती सरायगढ़. आगामी 07 जून को होने वाले बकरीद पर्व को लेकर भपटियाही थाना में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीओ धीरज कुमार ने की. बैठक में संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने बकरीद पर्व आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की बात कही. बीडीओ अच्युतानंद ने बकरीद पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील पंचायत के जनप्रतिनिधियों से की. थानाध्यक्ष संजय दास ने कहा कि बकरीद पर्व के अवसर पर असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर पुलिस को इसकी सूचना दें. पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. थानाध्यक्ष ने बकरीद पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति और सद्भाव का वातावरण कायम रखने के लिए पंचायत जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा कि 07 जून को होने वाले बकरीद पर के दौरान सार्वजनिक स्थल एवं ईदगाहों में नवाज अदा की जाएगी. कहा कि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न चौक-चौराहे पर पुलिस बलों को नियुक्त किया जाएगा. बैठक में एसआई रामराज सिंह, विनय कुमार, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, मुखिया विजय कुमार यादव, मनोज यादव, सुखदेव पंडित, राजेंद्र प्रसाद साह, विजय कुमार सिंह, इफ्तिखार अहमद, मो शरीफुल्लाह, मो खलील, मो सलीम, मो अब्दुल्ला, मो अलाउद्दीन, मो फरमुद आलम, शिवराम यादव, शिवनंदन मुखिया, चंदन मोदी सहित बड़ी संख्या में पंचायत के जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version