कोसी नदी के अंदर बसे मतदान केंद्रों का किया गया निरीक्षण

नए केंद्रों के चिन्हांकन की प्रक्रिया शुरू

By BASANT YADAV | July 9, 2025 10:34 PM
an image

नए केंद्रों के चिन्हांकन की प्रक्रिया शुरू

सुपौल. सुपौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोसी नदी के अंदर बसे नरहैया क्षेत्र के मतदान केंद्रों की स्थिति का जायजा लेने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान उन्होंने नदी की धारा में लगातार बदलाव के कारण संभावित जोखिमों का आकलन किया, जिससे कुछ मतदान केंद्रों के कोसी नदी में विलीन होने की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस पर उन्होंने स्थानीय मतदाताओं से बातचीत कर संभावित वैकल्पिक स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा नए मतदान केंद्रों के चिन्हांकन और सत्यापन की दिशा में पहल की. निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के साथ-साथ गांव में मौजूद आम नागरिकों से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में भी संवाद किया गया. अधिकारी ने लोगों को बताया कि वे फॉर्म भरकर अपने बीएलओ के माध्यम से अथवा ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं. निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि बीएलओ द्वारा संबंधित फॉर्म का वितरण कर दिया गया है और अब भरे हुए फॉर्म की वापसी एवं अपलोडिंग की प्रक्रिया जारी है. इस अवसर पर उपस्थित लोगों से स्वच्छ और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में सक्रिय सहयोग की अपील की गई. भ्रमण में अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ज्योति गामी भी उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version