बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर हुई बैठक

बैठक का उद्देश्य बाढ़ की संभावित स्थिति में प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना

By RAJEEV KUMAR JHA | June 16, 2025 6:25 PM
feature

रतनपुर कोसी तटबंध के पूर्वी भाग में बाढ़ पूर्व तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को पूर्वी तटबंध के रतनपुरा थाना क्षेत्र के 15.45 स्पर्श पर एक समन्वय बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बसंतपुर के बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने किया. इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के एसडीओ मो सनाउल्लाह,जेई को कासिम, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, सातनपट्टी पंचायत के मुखिया सुरेंद्र पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे. बैठक का उद्देश्य बाढ़ की संभावित स्थिति में प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और आवश्यक सतर्कता बरतने के लिए लोगों को जागरूक करना था. अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि बाढ़ अवधि के दौरान यदि कोई भी संवेदनशील जानकारी या आपात स्थिति उत्पन्न हो, तो तत्काल संबंधित विभाग को सूचित करें ताकि समय रहते उचित कदम उठाया जा सके. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाढ़ की स्थिति में किस प्रकार की सावधानियां अपनानी चाहिए और किन आपात सेवाओं से संपर्क करना चाहिए। इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लेकर जानकारी प्राप्त की और अपनी शंकाओं का समाधान भी कराया.अधिकारियों ने बताया कि तटबंध की निगरानी लगातार की जा रही है और सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य कर रहे हैं ताकि किसी भी आपदा की स्थिति से कुशलतापूर्वक निपटा जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version