सुपौल. जिलाधिकारी सावन कुमार ने पूर्वी तटबंध प्रमंडल, सुपौल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने तटबंध क्षेत्र में बाढ़ से सुरक्षा के लिए किए जा रहे पूर्व तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि संभावित बाढ़ 2025 को ध्यान में रखते हुए तटबंध क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर बालू से भरे ईसी बैग/जिओ बैग की तैयारी की जा रही है. कार्यपालक अभियंता, पूर्वी तटबंध प्रमंडल ने जानकारी दी कि किमी 40 से 84 तक की तटबंध सीमा में फ्लड फाइटिंग कार्य के लिए कुल 40 हजार 500 (चालीस हजार पांच सौ) बैग तैयार किए जा रहे हैं. जिलाधिकारी श्री कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को समय से पूर्व सभी तैयारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बाढ़ पूर्व तैयारियां प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल हैं और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, कार्यपालक अभियंता, पूर्वी तटबंध प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें