विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, डीएम ने दी वीवीपैट और एफएलसी की जानकारी

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता के साथ यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

By RAJEEV KUMAR JHA | June 16, 2025 6:47 PM
feature

सुपौल आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सुपौल जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोमवार को समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में डीएम सावन कुमार ने प्रेसवार्ता कर ईवीएम और वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) सहित निर्वाचन से जुड़ी तमाम तैयारियों की जानकारी साझा की. डीएम ने बताया कि इस बार निर्वाचन प्रक्रिया में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (ईसीआईएल) द्वारा निर्मित ईवीएम वीवीपैट मॉडल एम 03 का प्रयोग किया जाएगा. फिलहाल जिले के वेयरहाउस में 3184 बैलट यूनिट (बीयू), 2498 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 2696 वीवीपैट मशीनें सुरक्षित रूप से रखी गई हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1594 मतदान केंद्र कार्यरत हैं. जिनमें निर्मली विधानसभा क्षेत्र में 324 मतदान केंद्र, पिपरा में 312, सुपौल में 320, त्रिवेणीगंज (अनुसूचित जाति सुरक्षित) में 303 एवं छातापुर में 335 मतदान केंद्र शामिल हैं. फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) की प्रक्रिया 17 जून से शुरू होगी, जो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक की निगरानी में संपन्न होगी. तकनीकी सहायता के लिए ईसीआईएल के 14 अभियंताओं को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता के साथ यह प्रक्रिया पूरी की जायेगी. डीएम ने बताया कि प्रत्येक बैलट यूनिट में डमी बैलेट पेपर लगाकर सभी बटन से 6–6 वोट, यानी कुल 96 वोट डालकर मशीनों की जांच की जायेगी. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध यादव, डीपीआरओ विकास कुमार, सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version