कोर्ट परिसर से पेशी के दौरान कैदी फरार, जांच में जुटी पुलिस

चौकसी पर उठे सवाल

By BASANT YADAV | July 2, 2025 9:55 PM
an image

सुपौल. एनडीपीएस एक्ट के तहत मंडल कारा में बंद एक आरोपी बुधवार को सुपौल कोर्ट परिसर से पेशी के दौरान फरार हो गया. आरोपी की पहचान नेपाल के सुनसरी जिले के कोसी गांव पालिका वार्ड नंबर 06 निवासी रामनाथ यादव के रूप में हुई है. वह 18 नवंबर 2024 से सुपौल मंडलकारा में न्यायिक हिरासत में बंद था. सूत्रों के अनुसार, आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. लेकिन पेशी से पहले ही वह कोर्ट परिसर से भाग निकला. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

15.7 किलो गांजा के साथ हुआ था गिरफ्तार

एसपी ने दिए जांच के निर्देश

इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी सारथ आरएस ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. फरार कैदी की तलाश की जा रही है. साथ ही घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

चौकसी पर उठे सवाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version