माई बहिन मान योजना के प्रचार प्रसार की हुई शुरुआत

सभी पंचायतों में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रमों में भाग लिया

By RAJEEV KUMAR JHA | June 17, 2025 7:15 PM
feature

वीरपुर. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार कांग्रेस के प्रशिक्षण प्रभारी प्रो रंजीत कुमार मिश्र के नेतृत्व में छातापुर विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को पार्टी की माई बहिन मान योजना के प्रचार प्रसार का शुभारंभ किया गया. पार्टी की ओर से बनाए गए सुपौल जिला के संयोजक जीवेश मिश्रा, छातापुर विधानसभा क्षेत्र की प्रभारी ज्योति सोजित्रा, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की ओर से बनाई गई सुपौल प्रभारी ज्योति खन्ना की विशेष उपस्थिति में अलग-अलग पंचायतों में विभिन्न महिला समुदायों को ””माई बहिन मान योजना”” के बारे में जानकारी दी गई तथा उनका पंजीकरण किया गया. निर्मली पंचायत के शिवनगर, भीमनगर पंचायत के खोनटाहा-लालपुर, भवानीपुर पंचायत के हृदय नगर, बसन्तपुर पंचायत के अमृत चौक व बनैलीपट्टी पंचायत के बनैलीपट्टी एवं बौराहा गांवों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सभी पंचायतों में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रमों में भाग लिया, जिन्हें उपस्थित महिला नेत्रियों व नेताओं द्वारा यह बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रत्येक महिला के बैंक खाते में हर महीने 2500 रुपये दिया जाएगा. मौके पर कुलदीप सहनोगिया, जगदीश प्रसाद गुप्ता, मो अंसार, कपिलेश्वर सिंह, उपेन्द्र पासवान, चुनचुन कुमार, मो अब्दुल्ला, अमरनाथ झा, वेदानन्द झा, पवन मिश्रा, हाजी मुस्लिम अंसारी, माहेश्वर प्रसाद गुप्ता, ज्ञानी पासवान, मो सलीम, विनोद झा, शमशीर आलम, डॉ शहाबुद्दीन, विनोद गुरुमैता, नईम अंसारी, मो इदरीश, हरिलाल साह, सूर्य नारायण सहनोगिया, कामेश्वर बिराजी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version