विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर किया गया आमसभा का आयोजन

इस दौरान उन्होंने स्वयं के अलावे कानुनगो एवं सर्वे अमीन का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:10 PM
feature

छातापुर. प्रखंड के राजेश्वरी पश्चिमी पंचायत भवन में मंगलवार को विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया. मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार मंडल एवं सरपंच प्रतिनिधि धीरेंद्र यादव की मौजूदगी में एएसओ श्रीराम कुमार ने भूस्वामियों को सर्वे कार्य से जुडे़ सभी पहलुओं की जानकारी दी. मौके पर कानूनगो देव प्रसाद, सर्वे अमीन प्रिंस कुमार, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, अबूजर कासमी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. आमसभा में राजेश्वरी, राजेश्वरी मिलिक व बैरिया मौजा के भूस्वामी शामिल थे. एएसओ ने प्रपत्र एक से लेकर 22 तक के संदर्भ में विस्तार से बताते भूस्वामियों के सवाल के जवाब दिये. सर्वे से जुडे़ कार्यों को लेकर कन्फ्यूजन को दूर करते एएसओ ने सभी रैयतों को सर्वे कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा. कागजी दस्तावेज के साथ प्रपत्र भरकर अविलंब सर्वे अमीन को जमा कर दें. बंदोबस्त शिविर कार्यालय में भी प्रपत्र के साथ दस्तावेज की कॉपी जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त कर सकते हैं. सर्वे के लिए बने नये नियम में बेटा या बेटी को बराबर हक दिया गया है. इसके लिए वंशवृक्ष लिया जाता है. बताया कि राजेश्वरी मिलिक एवं बैरिया मौजा के मौजा के भूस्वामियों की सर्वे कार्य को लेकर कई शिकायतें मिली है. इस संदर्भ में सरपंच प्रतिनिधि सहित भूस्वामियों का आवेदन भी प्राप्त हुआ है. आवेदन के आलोक में एसओ से मार्गदर्शन प्राप्त कर शिकायत एवं दावा आपत्तियों की सुनवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने स्वयं के अलावे कानुनगो एवं सर्वे अमीन का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version