सरायगढ़. बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल की एक प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर गहन विचार-विमर्श हुआ. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सत्यनारायण मंडल ने की. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से रामनंदन यादव को लगातार पांचवीं बार प्रखंड अध्यक्ष के रूप में चुना गया. उनके अनुभव और संगठनात्मक क्षमता को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में उनके नाम पर मुहर लगाई. यह चयन कार्यकर्ताओं के बीच उनके नेतृत्व में विश्वास को दर्शाता है. बैठक में राजद संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने, आगामी चुनाव की तैयारियों, बूथ स्तर तक संगठन विस्तार और जनसंपर्क बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. वक्ताओं ने एकजुटता और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करने का संकल्प लिया. बैठक में प्रखंड उप निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रिका कुमारी, मोहन यादव, कुमारी मधु यादव, पूर्व जिप सदस्य महादेव यादव, बैद्यनाथ मेहता, सत्यदेव यादव, दिलीप कुमार, विनोद कुमार, शंभू शर्मा, मो सलीम, मो इसराइल, परमेश्वर राम, सीताराम मंडल, नवीन कुमार, विश्वनाथ पांडे, संपत्ति कुमार यादव, संतोष चौधरी, प्रदीप पासवान सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे. पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर रामनंदन यादव ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि वे पार्टी की नीतियों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें