धूमधाम से मनाया गया राजद सुप्रीमो का 78वां जन्मदिन

दलित बस्ती में चूड़ा-दही और आम का पारंपरिक भोज आयोजित किया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | June 11, 2025 7:27 PM
feature

पिपरा. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन बुधवार को पिपरा प्रखंड के रामनगर पंचायत स्थित दलित बस्ती में बड़े ही उत्साह और सामाजिक सद्भाव के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर सभी जाति और धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को यादगार बना दिया. कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं राजद के वरिष्ठ नेता प्रो रामचंद्र प्रसाद मंडल ने केक काटकर कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन की खुशियां साझा की. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जन्मदिन का जश्न मनाया. प्रो मंडल के नेतृत्व में दलित बस्ती में चूड़ा-दही और आम का पारंपरिक भोज आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और पार्टी समर्थकों ने भाग लिया. उन्होंने कहा दलित और वंचित समाज वर्तमान शासन से पीड़ित है. बिहार जल रहा है, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बंशी बजा रहे हैं. अब वक्त आ गया है जब इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जल्द ही ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार बनेगी. राजद नेता बुचन यादव ने कहा कि लालू यादव ने समाज के दलितों, वंचितों और पिछड़ों को आवाज दी है. उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई को नया आयाम दिया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष पंकज प्रियदर्शी ने की. मौके पर डॉ इमामन, मदन यादव, मेहंदी हसन, अनमोल यादव, बाबुल यादव, कमल यादव, जगदीश यादव, तब्बू यादव, अमन यादव, धनु सदा, हरे कृष्णा रतन, लक्ष्मी भगत, देवनारायण सदा, दुखी सदा, गणपति यादव, ललन झंकार, अमन कुमार यादव, श्यामल यादव, राजेंद्र मंडल, जवाहर झा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version