बरमोतरा में फाइनेंस कर्मी से लूट कांड का खुलासा, एक आरोपित गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है

By RAJEEV KUMAR JHA | June 4, 2025 7:17 PM
an image

राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमोतरा गांव में गत 30 मई को दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का पुलिस ने चौथे दिन सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और ग्रामीणों के सहयोग से संभव हो सकी है. इस लूट कांड में फाइनेंस कंपनी के एक फील्ड कर्मी से दो अज्ञात अपराधियों ने 48 हजार 360 नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया था. घटना के बाद पीड़ित कर्मी ने ग्रामीणों के सहयोग से संदिग्धों की पहचान के प्रयास शुरू किए. इस दौरान ग्रामीणों ने कुछ संदिग्ध युवकों की तस्वीरें दिखाई, जिनमें से एक को पीड़ित ने तुरंत पहचान लिया. पहचान किए गए युवक हुलास गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई, जिसे प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त बनाया गया. राघोपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी और मानवीय संसाधनों के जरिये त्वरित जांच प्रारंभ की और लगातार दबिश देते हुए आखिरकार चार दिनों के भीतर नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. केस के जांच अधिकारी आरबी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और 2,050 नकद बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है. पुलिस का दावा है कि लूट की इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान लगभग हो चुकी है, और शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version