बैजनाथपुर में चीता देखे जाने की अफवाह, वन विभाग ने जताई ‘उदबिलाव’ होने की संभावना

सूचना मिलते ही फॉरेस्टर उपेंद्र मेहता के नेतृत्व में वन विभाग की टीम और एसआई जितेन्द्र कुमार की अगुवाई में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्षेत्र में करीब दो घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 22, 2025 6:27 PM
an image

रतनपुर रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 04, बैजनाथपुर गांव में चीता जैसे जानवर के देखे जाने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग और रतनपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही फॉरेस्टर उपेंद्र मेहता के नेतृत्व में वन विभाग की टीम और एसआई जितेन्द्र कुमार की अगुवाई में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्षेत्र में करीब दो घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि, उस समय अंधेरा हो जाने के कारण कोई जानवर नजर नहीं आया और टीम को लौटना पड़ा. वन विभाग की टीम दोबारा मौके पर पहुंची और विस्तृत तलाशी अभियान चलाया. जहां जानवर के देखे जाने की बात कही गई थी, वहां से मछली के कुछ टुकड़े बरामद हुए. वन विभाग के फॉरेस्टर उपेंद्र मेहता ने बताया कि प्रारंभिक जांच और ग्रामीणों से बातचीत के आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि जो जानवर देखा गया वह संभवतः ‘उदबिलाव’हो सकता है. उन्होंने बताया कि उदबिलाव दिखने में चीते जैसा ही होता है, और उसका प्रिय भोजन मछली है. हालांकि टीम को चीते जैसी कोई बड़ी बिल्ली प्रजाति का स्पष्ट प्रमाण नहीं मिला है, फिर भी ग्रामीणों में डर का माहौल है. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाह न फैलाएं और अगर दोबारा कोई जानवर दिखे तो तत्काल सूचना दें. विभाग ने यह भी कहा है कि इलाके की निगरानी बढ़ा दी गई है और आवश्यकता पड़ने पर क्षेत्र में गश्ती दल की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version