एसएसबी 45वीं बटालियन में साइकिलिस्ट सबिता महतो एवं शुभम पारखी को किया गया प्रोत्साहित

साईकलिस्ट ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है.

By VINOD RAO | March 11, 2025 6:26 PM
feature

वीरपुर एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्य क्षेत्र से होकर मिजोरम जाने वाली साइकिलिस्ट सबिता मेहता एवं शुभम पारखी को सोमवार की शाम प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान दोनों साइकिलिस्ट ने अपना अनुभव जवानों के साथ साझा किया तथा एसएसबी का मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया. दोनों ही साइकिलिस्ट ने अपनी यात्रा गुजरात के कच्छ से शुरू की थी तथा अप्रैल माह के अंत तक 11 राज्यों से होते हुए मिजोरम पहुंचने का लक्ष्य है. उक्त दोनों ही साईकलिस्ट ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है. पूर्व में भी साइकिलिस्ट सबिता महतो ने विश्व की सबसे ऊंची सड़क (जो की समुद्र तट से 19420 फीट की ऊंचाई पर स्थित है) पर 570 किलोमीटर दौड़ लगाकर इतिहास रच चुकी है. इस दौरान 45 वी बटालियन के कमाडेंट गौरव सिंह, द्वितीय कमान पदाधिकारी जगदीश शर्मा व अन्य अधिकारी गण, अधीनस्थ अधिकारी गण तथा जवान उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version