एचएम के पद पर संगीता ने ग्रहण किया पदभार, बच्चों में दिखी खुशी

उन्होंने पूर्व में यूएचएस चैनपुर में सहायक शिक्षक के रूप में कार्य किया था

By RAJEEV KUMAR JHA | August 2, 2025 6:50 PM
an image

बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड अंतर्गत महादेवपट्टी वार्ड संख्या 04 स्थित प्राथमिक विद्यालय महादेवपट्टी मल्लाह टोला में शुक्रवार को संगीता कुमारी ने नियमित प्रधानाध्यापक पद का विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने पूर्व में यूएचएस चैनपुर में सहायक शिक्षक के रूप में कार्य किया था और बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अब इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में योगदान दिया है. शनिवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद संगीता कुमारी ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया और बच्चों के बीच जाकर स्वयं कक्षाएं लीं, जिससे बच्चों के बीच उत्साह का वातावरण देखा गया. उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित कर उन्हें नियमित उपस्थिति, ड्रेस कोड तथा स्वच्छता का पालन करने की प्रेरणा दी. प्रधानाध्यापक ने स्पष्ट रूप से कहा कि विद्यालय में साफ-सुथरे ड्रेस में आना और समय पर उपस्थित रहना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगा. उन्होंने अनुपस्थित छात्रों के प्रति चिंता जताते हुए पोषण क्षेत्र के छात्रों को विद्यालय में वापस लाने और नामांकन में वृद्धि के लिए प्रयास करने की बात कही. इस मौके पर पिंकी कुमारी, पूनम भारती और अब्दुल हमीद सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version