School Closed: बिहार के इस जिले में 9 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, कड़ाके की ठंड पर DM ने लिया निर्णय

School Closed: बिहार के सुपौल जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र को 9 से 11 जनवरी तक बंद करने का आदेश दे दिया है.

By Abhinandan Pandey | January 8, 2025 2:03 PM
an image

School Closed: बिहार के सुपौल जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र को 9 से 11 जनवरी तक बंद करने का आदेश दे दिया है. इस दौरान किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का पालन करें.

बिहार में पड़ रही है कड़ाके की ठंड

बता दें कि बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौजूदा हालात में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है. यह निर्णय ऐसे समय पर लिया गया है जब क्षेत्र में ठंड का असर चरम पर है. जिला प्रशासन ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के उपाय करें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें.

Also Read: जदयू ने प्रशांत किशोर को बताया हवा का झोंका, पटना की सड़कों पर लगाया ये पोस्टर

गोपालगंज में 9 जनवरी तक बंद करने का आदेश

इसी प्रकार का एक आदेश गोपालगंज में ठंड को देखते हुए डीएम प्रशांत कुमार ने जारी किया है. डीएम ने कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को 9 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. डीएम द्वारा यह निर्णय बच्चों की स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा है कि वर्ग आठ से ऊपर के कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10 बजे से 03:30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version