सदर अस्पताल का एसडीएम ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए सख्त निर्देश

साफ-सफाई पर जताई नाराजगी

By RAJEEV KUMAR JHA | June 15, 2025 7:34 PM
feature

साफ-सफाई पर जताई नाराजगी सुपौल. सदर अस्पताल का शनिवार की मध्यरात्रि अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की संपूर्ण व्यवस्थाओं, कर्मियों की उपस्थिति, चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता एवं साफ-सफाई व्यवस्था की बारीकी से जांच की. निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकीय सुविधा और ड्यूटी रोस्टर के अनुसार डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति की पुष्टि की गई. वहां मौजूद कर्मी ड्यूटी पर तैनात मिले, जिससे मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित हो रही थी. एसडीएम ने अस्पताल के नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनबीएसयू) और प्रसव शाखा का भी निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित इकाइयों में उपलब्ध मशीनों, दवाओं और स्टाफ की उपस्थिति की समीक्षा की और इन केंद्रों में दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अस्पताल परिसर में तैनात एंबुलेंस कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार के सख्त निर्देश दिए, विशेष रूप से शौचालयों की नियमित साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा. एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से बातचीत कर भोजन की गुणवत्ता, दवा की उपलब्धता और चिकित्सा सेवाओं के संबंध में जानकारी ली. परिजनों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिए गए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि अस्पताल की मूलभूत सेवाएं अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में हैं. निरीक्षण के अंत में एसडीएम ने सभी मौजूद डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version