अनुमंडलीय अस्पताल का एसडीएम ने किया निरीक्षण, कई खामियां उजागर

निरीक्षण के दौरान दो चिकित्सक व एक एएनएम पायी गयी अनुपस्थित

By RAJEEV KUMAR JHA | June 10, 2025 7:48 PM
feature

– निरीक्षण के दौरान दो चिकित्सक व एक एएनएम पायी गयी अनुपस्थित त्रिवेणीगंज. अनुमंडलीय अस्पताल का मंगलवार की दोपहर एसडीएम अभिषेक कुमार ने सीओ प्रियंका सिंह और आरओ राकेश कुमार के साथ औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आयी. निरीक्षण के दौरान दो डॉक्टर डॉ संजीव कुमार सुमन और डॉ कृतिका किरण रोस्टर के अनुसार अनुपस्थित पायी गयी. इसके अलावा एक एएनएम नीलम भारती भी रोस्टर के अनुसार अपने कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित थी. निरीक्षण में सामान्य ओपीडी बंद पाई गई. जबकि शिशु वार्ड में ताला लगा हुआ था. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण शिशु वार्ड बंद है. इमरजेंसी ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ देखी गई. दवा काउंटर पर सरकारी क्यूआर कोड के अनुसार ऑनलाइन दवाओं की सूची और भौतिक रूप से उपलब्ध दवाओं में अंतर पाया गया. भंडार कक्ष में भी ऑनलाइन स्टॉक और भौतिक सत्यापन में कमी देखी गई. एसडीएम ने बताया कि अस्पताल की सभी मेडिकल उपयोगी मशीनों, दवा काउंटर और भंडार कक्ष की जांच की गई. निरीक्षण के दौरान पाई गई सभी कमियों का विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि मरीजों की भीड़ और अन्य अनियमितताओं की तस्वीरें भी कैप्चर की गई हैं, जिन्हें रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा. अस्पताल के विभिन्न वार्डों, प्रसव कक्ष, भंडार कक्ष, रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवा वितरण काउंटर की जांच की गई. एसडीएम ने स्पष्ट किया कि सभी तथ्यों की गहन जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version