बकरीद पर्व को लेकर एसडीएम ने संवेदनशील इलाके का किया दौरा

भयमुक्त माहौल में पर्व संपन्न कराने के लिए पुलिस बल द्वारा तय रूट पर फ्लैग मार्च किया जाएगा

By RAJEEV KUMAR JHA | June 6, 2025 6:08 PM
an image

छातापुर. बकरीद पर्व को लेकर नवपदस्थापित त्रिवेणीगंज एसडीएम अभिषेक कुमार छातापुर पहुंचे. अपने प्रथम दौरे पर छातापुर पहुंचे एसडीएम ने प्रखंड प्रशासन के साथ जामा मस्जिद चौक महद्दीपुर, सिद्दिकी चौक रामपुर सहित संवेदनशील कई इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार के अलावे छातापुर, भीमपुर व राजेश्वरी थानाध्यक्ष से आवश्यक जानकारी ली. पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर की गई तैयारियों से अवगत हुए. एसडीएम ने बकरीद पर्व के मौके पर शांति व सद्भाव कायम रखने के लिए सोशल मीडिया एवं असामाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. बताया गया कि भयमुक्त माहौल में पर्व संपन्न कराने के लिए पुलिस बल द्वारा तय रूट पर फ्लैग मार्च किया जाएगा. मौके पर भीमपुर थानाध्यक्ष पांडेय, राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, छातापुर थाना के पुअनि संदीप कुमार सहित कई पदाधिकारी थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version