बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर एसडीओ ने किया तटबंधों का निरीक्षण

संवेदकों को दिए त्वरित सुधार के निर्देश

By RAJEEV KUMAR JHA | June 12, 2025 6:15 PM
feature

संवेदकों को दिए त्वरित सुधार के निर्देश सुपौल. आगामी बाढ़ के संभावित खतरों को देखते हुए सुपौल अनुमंडल के एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने गुरुवार को पूर्वी तटबंध एवं तटबंधों के भीतर बसे गांवों में जल संसाधन विभाग द्वारा कराए गए कटावरोधी कार्यों एवं संरचनात्मक मरम्मत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने किशनपुर अंचल के मौजहा पंचायत सहित विभिन्न स्थलों पर तटबंधों, स्परों व कटावरोधी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं मजबूती का जायजा लिया. उन्होंने कार्यस्थल पर उपस्थित जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता, संवेदक तथा प्रखंड एवं अंचल के कर्मियों के साथ समीक्षा करते हुए सभी जरूरी सुधार कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. ग्रामीणों से संवाद करते हुए एसडीओ श्री कुमार ने उनसे किए गए कार्यों की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि कटावरोधी कार्यों के कारण अब गांवों को काफी हद तक सुरक्षा मिली है, परंतु अधिक जलप्रवाह की स्थिति में लगातार निगरानी बनाए रखने की आवश्यकता है. एसडीओ ने संबंधित अभियंताओं को निर्देशित किया कि जहां भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं या कमजोर निर्माण की आशंका है, वहां शीघ्र तकनीकी सुधार सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी कहा कि तटबंधों की सुरक्षा एवं मरम्मत कार्यों पर सतत निगरानी जरूरी है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके. इस मौके पर जल संसाधन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, इंजीनियर व अन्य तकनीकी कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version