त्रिवेणीगंज. थाना पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर कर्णपट्टी गांव (वार्ड नंबर 13), औरलाहा पंचायत स्थित एक आवासीय परिसर में छापेमारी कर सात बोतल अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजकुमार यादव उर्फ पंकज यादव के रूप में हुई है, जो उसी गांव का निवासी है. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने तत्परता से छापेमारी की. मौके से सात बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई और आरोपी को वहीं से हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस छापेमारी अभियान में सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई. पुलिस ने कहा है कि अवैध शराब तस्करी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें