– लालपुर ब्राह्मण टोला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पीएचईडी मंत्री छातापुर. प्रखंड के लालपुर ब्राह्मण टोला स्थित सरोजनी शक्ति निवास परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन शुक्रवार देर शाम हो गया. समापन सत्र में स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू सहित इलाके के कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य शामिल हुए. वहीं कथा श्रवण करने खासकर महिलाएं सैकड़ों की संख्या में शामिल हुई. मुख्य कथावाचक आचार्य ज्योतिष झा ने श्री कृष्ण एवं उनके सखा सुदामा प्रसंग का वर्णन कर कथा का समापन किया. कहा कि मनुष्य को भाव से भगवान मिल जाते हैं. जहां भाव है वहां भगवान का वास होना तय है. श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने से रोग, द्वेष व विकारों से मुक्ति मिलती है. वहीं विजय, यश, कृति व सुख शांति की प्राप्ति होती है. कथा श्रवण से मुक्ति के द्वार खुलते हैं. इस दौरान कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेव की उद्घोषक से यज्ञ स्थल गोविंदमय बना रहा. समापन सत्र में कई घंटे तक मौजूद रहे मंत्री श्री बबलू ने भक्तिभाव से कथा श्रवण किया. उद्बोधन में सात दिवसीय अनुष्ठान के आयोजनकर्ता सरोजनी देवी व डॉ शक्तिनाथ झा एवं उसके पूरे परिवार के प्रति आभार जताया. कहा कि आजकल लोगों की जिंदगी भागदौड़ की हो गई है. अधिकांश लोग खासकर बच्चे मोबाइल पर ज्यादा वक्त गुजारने लगे हैं. फिर भी मनुष्य को दुनियां की मोह माया से हटकर व समय निकालकर भक्तिभाव से भगवान का स्मरण करना ही चाहिए. भगवान भक्त के वश में होते हैं. आप अगर सच्चे दिल से भगवान को पुकारेंगे तो निश्चित रूप से भगवान आपके घर पधारेंगे. उद्बोधन के दौरान उन्होंने दोहा ”” दुख में सुमिरन सब करे सुख में करे न कोय, जो सुख में सुमिरन करे दुख काहे को होय”” सुनाकर लोगों से भगवान की भक्ति करने का अनुरोध किया. मौके पर शालीग्राम पांडेय, गोपाल आचार्य, सुशील कर्ण, गौरीशंकर भगत, सूरज चंद्र प्रकाश, काली झा, शंकर सहनी, आशिषकांत झा, रामटहल भगत, हीरालाल जैन, जीवनाथ झा, रंजीत उर्फ पप्पू झा, राजेंद्र सिंह, बेचू सहनी, पारसनाथ झा, बेचन झा, सुमन झा, बिनोद झा, राधा राय, शिवशंकर सिंह, विद्यानंद सिंह, अनिरुद्ध सिंह, सुमित झा, कौशल झा, गौतम झा, राघव झा सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें