शिविर में सात दिव्यांग बच्चों को मिला यूडीआईडी कार्ड

इस प्रकार के शिविर बच्चों की आवश्यकता के अनुसार उचित सहायता सुनिश्चित करने में बेहद कारगर हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | August 5, 2025 7:02 PM
an image

राघोपुर. बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में राघोपुर प्रखंड शिक्षा कार्यालय परिसर में मंगलवार को दिव्यांगता प्रमाणीकरण सह जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता से ग्रस्त बच्चों की पहचान कर उन्हें यूडीआईडी कार्ड एवं अन्य सरकारी सुविधाओं से जोड़ना था. शिविर में श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित, मानसिक दिव्यांग, एवं हड्डी से संबंधित समस्याओं से पीड़ित बच्चों की चिकित्सकीय जांच की गई. जांच के उपरांत योग्य पाए गए 07 बच्चों को यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराया गया, जो भविष्य में उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सहायक होगा. जानकारी देते हुए जिला मलेरिया पदाधिकारी एवं राघोपुर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने बताया कि शिविर के दौरान 12 दृष्टिबाधित बच्चों को बेहतर जांच एवं उपचार के लिए सुपौल सदर अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों की आवश्यकता के अनुसार उचित सहायता सुनिश्चित करने में बेहद कारगर हैं. कार्यक्रम में आशा मैनेजर शादाब अली, बिनोद राय, पीओई पुष्कर कुमार, बीआरपी राजीव कुमार, डॉ बिनोद कुमार, अंकित कुमार त्रिवेदी, पंकज कुमार, सोनू सिंह, कन्हैया राय सहित कई स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version