सियार के हमले से छह घायल, सभी अस्पताल में भर्ती

घायलों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं, जिन्हें आनन-फानन में राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | June 17, 2025 7:29 PM
feature

करजाईन. थाना अंतर्गत अरराहा वार्ड संख्या 15 में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खेत में मूंग तोड़ रही महिलाओं और बच्चों पर सियार ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं, जिन्हें आनन-फानन में राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग खेत में मूंग तोड़ रहे थे, तभी अचानक एक जंगली सियार खेत में घुस आया और सबसे पहले एक बच्ची और एक महिला पर हमला कर दिया. उनके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे लोग बचाव के लिए दौड़े, लेकिन सियार ने उन पर भी हमला कर दिया. घायलों की पहचान अरराहा निवासी कलावती देवी 60 वर्ष, रिंकू देवी 38 वर्ष, स्वाति कुमारी 6 वर्ष, सिधु पासवान 65 वर्ष, किरण देवी उम्र 27 वर्ष एवं संस्कृति निर्मली निवासी प्रियंका कुमारी 14 वर्ष के रूप में हुई. सभी घायलों को राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उनकी प्राथमिक चिकित्सा की गई. स्थानीय समाजसेवी मो अखलक ने बताया कि सभी घायलों का उपचार किया गया है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version