प्रतापगंज. थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए बेल्ही गांव से 85 लीटर देसी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिससे क्षेत्र में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष प्रमोद झा के निर्देश पर पुअनि राजेश्वर कुमार सशस्त्र बलों के साथ एनएच 57 के समीप दुअनिया गांव में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड 12 स्थित बेल्ही गांव निवासी श्रीलाल सरदार अपने घर में अवैध देशी शराब छिपाकर बिक्री करता है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रीलाल सरदार के घर छापेमारी की. पुलिस वाहन को देखते ही श्रीलाल भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सशस्त्र बलों ने पीछा कर उसे मौके पर ही दबोच लिया. पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में घर की तलाशी ली, जहां छह अलग-अलग प्लास्टिक गैलनों में कुल 85 लीटर देशी शराब बरामद हुई. शराब मिलने के बाद श्रीलाल को तत्काल गिरफ्तार कर थाना लाया गया, और जब्त शराब को विधिसम्मत कब्जे में ले लिया गया. थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार छापेमारी की जा रही है और किसी भी कीमत पर इस अवैध धंधे को पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता से अब शराब माफियाओं में भय का माहौल बन गया है. गिरफ्तार तस्कर को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें