मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विशेष बैठक, बीएलओ व सुपरवाइजर को दिया गया प्रशिक्षण

बैठक की अध्यक्षता बसंतपुर बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी छातापुर, सुजीत कुमार मिश्रा ने की

By RAJEEV KUMAR JHA | July 31, 2025 6:34 PM
feature

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन मैदान में गुरुवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता बसंतपुर बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी छातापुर, सुजीत कुमार मिश्रा ने की. इस अवसर पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर, कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश रमण, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विनय कुमार, कल्याण पदाधिकारी बजरंग सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार एवं राजीव रंजन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और पूरे प्रखंड क्षेत्र से आए लगभग 140 बीएलओ और सहायक बीएलओ उपस्थित थे. बैठक के दौरान बीएलओ व उनके सुपरवाइजरों को यह बताया गया कि जिन मतदाताओं ने अभी तक अपने प्रपत्र जमा नहीं किए हैं, उनका प्रपत्र किस प्रक्रिया के तहत भरवाया जाए. साथ ही उन्हें इस बाबत व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया. बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि बसंतपुर प्रखंड में कुल 1.46 लाख मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से लगभग 15 हजार मतदाता ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपना फॉर्म जमा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि ये मतदाता अपने पहचान संबंधी दस्तावेजों के साथ जल्द से जल्द प्रपत्र भरें, ताकि 01 अगस्त को मतदाता सूची का प्रकाशन समय पर किया जा सके. बैठक में यह भी चर्चा की गई कि जिन मतदाताओं की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, उनके विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाएगी और किस प्रक्रिया से उन्हें सूची से हटाया जाएगा. इस पर उपस्थित बीएलओ को दिशा-निर्देश दिए गए. बीएलओ और सुपरवाइजरों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे छूटे हुए मतदाताओं का सर्वेक्षण कर निर्धारित समयसीमा में फॉर्म जमा कराएं ताकि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से वंचित न रह जाए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version