सरायगढ़. एसएसबी के रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र, आसनपुर कुपहा में विशेष खेल प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उप महानिरीक्षक संजय कुमार शर्मा की उपस्थिति में बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय, भपटियाही के 40 छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के खेलों की जानकारी दी गई. एसएसबी के प्रशिक्षकों द्वारा वॉलीबॉल, पंजा लड़ाना, कुश्ती, दौड़ समेत कई खेलों के नियम, तकनीक और अभ्यास के तरीके सिखाए गए. प्रशिक्षकों ने बच्चों को खेलों के महत्व और अनुशासन के साथ खेलने के तरीकों पर भी विस्तार से जानकारी दी. बच्चों को खेलों में निरंतर अभ्यास, टीम भावना और शारीरिक फिटनेस के लिए प्रेरित किया गया. प्रशिक्षकों ने जानकारी दी कि बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय, भपटियाही के छात्र-छात्राओं को माह में दो बार एसएसबी कैंप में बुलाकर विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसका उद्देश्य छात्रों को खेलों के प्रति जागरूक करना, उनमें आत्मविश्वास विकसित करना और उन्हें खेल के क्षेत्र में संभावनाओं से परिचित कराना है. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव, शिक्षिका बबीता कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. विद्यालय प्रशासन ने एसएसबी के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह की गतिविधियां ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए बेहद लाभकारी हैं. खेल से अनुशासन व नेतृत्व क्षमता का होता है विकास एसएसबी अधिकारियों ने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों में न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि नेतृत्व, टीम वर्क और अनुशासन जैसी महत्वपूर्ण योग्यताएं भी विकसित होती हैं. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें