इंडो-नेपाल बॉर्डर पर SSB को मिली बड़ी सफलता, प्रतिबंधित समान के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

Bihar News: भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसबी की 45वीं बटालियन ने बड़ी सफलता हासिल की है. 00सीमा चौकी कुनौली के पास नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने 2 लाख रुपये के प्रतिबंधित सामान के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By Abhinandan Pandey | March 29, 2025 11:26 AM
an image

Bihar News: भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एसएसबी की 45वीं बटालियन ने एक बड़ी कार्रवाई की है. सीमा चौकी कुनौली के पास नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने 2 लाख रुपये के प्रतिबंधित सामान के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया. इस दौरान अन्य महिलाएं भागने में सफल रहीं.

संदिग्ध गतिविधि देख जवान हुए सतर्क

45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि जवानों ने सीमा स्तंभ संख्या 223 के पास कुछ महिलाओं को छुपावदार रास्ते से नेपाल की ओर जाते देखा. संदेह होने पर जब उन्हें रोका गया, तो एक महिला को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य तस्कर महिलाएं अपना सामान फेंककर फरार हो गईं.

महिला तस्कर से बरामद हुआ 2 लाख का सामान

गिरफ्तार महिला की पहचान नेपाल के सप्तरी जिले के राजविराज निवासी रम्भा यादव (पति अशोक यादव) के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान उसके पास से कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है.

एसएसबी ने कस्टम विभाग को सौंपा मामला

पूछताछ के बाद एसएसबी ने जब्त किए गए सामान और महिला को कानूनी प्रक्रिया के तहत एलसीएस (लैंड कस्टम स्टेशन) कुनौली को सौंप दिया. इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह और अन्य जवानों की अहम भूमिका रही. अधिकारियों का कहना है कि सीमा पर तस्करी रोकने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे.

Also Read: Patna Zoo की सैर हुई महंगी: टिकट, बोटिंग और पास के दाम बढ़े, अब इतना देना होगा एंट्री शुल्क

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version