वीरपुर. फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत शुक्रवार को एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय, वीरपुर में अंतर समवाय खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विभिन्न सीमा चौकियों से आए जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाते रहे है. इसी क्रम में इस वर्ष फिट इंडिया मूवमेंट के तहत इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में 18 सीमा चौकियों से आए प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया, जिनमें 800 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, शॉट पुट और लंबी कूद शामिल हैं. जवानों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रतियोगिता को सफल बनाया और खेल भावना का परिचय दिया. कार्यक्रम के दौरान द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा, उप कमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक, हरजीत राव, सुमन सौरभ सहित अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति रही. सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और स्वस्थ शरीर के लिए नियमित व्यायाम व खेलों की आवश्यकता पर बल दिया. श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, शारीरिक फिटनेस न केवल एक सैनिक के लिए बल्कि हर नागरिक के लिए आवश्यक है. इस प्रकार के आयोजन जवानों को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. यह आयोजन एसएसबी द्वारा अपने कार्मिकों के लिए फिटनेस, अनुशासन और टीम भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है.
संबंधित खबर
और खबरें