श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में झूलन महोत्सव की तैयारी को लेकर बनी रणनीति

महोत्सव के दौरान प्रतिदिन मंदिर को अलग-अलग अलंकरण और भव्य सजावट से सजाया जाता है

By RAJEEV KUMAR JHA | August 3, 2025 6:56 PM
an image

सुपौल. श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी प्रांगण में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी झूलन महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी यह धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव पूरी धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाएगा. बताते चलें कि यह ऐतिहासिक महोत्सव बीते 50 वर्षों से लगातार आयोजित होता आ रहा है, जो श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक बन चुका है. पांच दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम अपने विभिन्न दिव्य स्वरूपों में की गई सजावट और भक्ति रस से ओतप्रोत जागरण कार्यक्रमों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है. महोत्सव के दौरान प्रतिदिन मंदिर को अलग-अलग अलंकरण और भव्य सजावट से सजाया जाता है, जो भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देता है. इस अवसर पर दूर-दराज़ से आने वाले कलाकार अपनी प्रस्तुति के माध्यम से भक्ति की गंगा बहाते हैं, वहीं स्थानीय श्रद्धालु भजनों और कीर्तन के मधुर वातावरण में आध्यात्मिक आनंद का अनुभव करते हैं. बैठक में मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार ठाकुर, सचिव रमेश कुमार मिश्रा, त्रिवेणी चौधरी, तारिणी चौधरी, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे. सभी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए निष्ठापूर्वक योगदान देने का संकल्प लिया. मंदिर समिति ने इस बार महोत्सव को और भी स्मरणीय और व्यवस्थित बनाने के लिए विभिन्न उप-समितियों का गठन किया है, जो आयोजन की हर पहलू पर समर्पित रूप से कार्य करेंगी. समिति ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे तन-मन-धन से सहयोग कर इस धार्मिक परंपरा को जीवंत बनाए रखने में सहभागी बनें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version