15 तक सीएमआर रिपोर्ट जमा करें पैक्स अध्यक्ष, नहीं तो होगी कार्रवाई: डीसीओ

बैठक की अध्यक्षता डीसीओ अनिल कुमार गुप्ता ने की

By BASANT YADAV | May 16, 2025 10:02 PM
an image

त्रिवेणीगंज. अनुमंडलीय सभागार में अनुमंडल स्तरीय पैक्स की समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार का किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीसीओ अनिल कुमार गुप्ता ने की. बैठक में छातापुर प्रखंड के 23 एवं त्रिवेणीगंज प्रखंड के 27 पैक्स अध्यक्षों ने भाग लिया. बैठक के दौरान डीसीओ ने सभी पैक्सों के कार्यों की गहन समीक्षा की और उनके पंजियों का अवलोकन किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि पैक्सों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने उपस्थित सभी पैक्स अध्यक्षों को आगामी 29 जून को अपने-अपने पैक्स क्षेत्रों में आमसभा आयोजित करने का निर्देश दिया. ताकि सदस्यों को भी योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी मिल सके. इसके साथ ही डीसीओ ने सभी पैक्स अध्यक्षों को 15 जून तक सीएमआर रिपोर्ट पूर्ण रूप से जमा करने के निर्देश दिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तय समय सीमा के भीतर रिपोर्ट जमा नहीं करने वाले पैक्सों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन,अनाज अधिप्राप्ति, भंडारण, वितरण एवं वित्तीय प्रबंधन को लेकर भी चर्चा की गई. डीसीओ ने कहा कि सहकारिता विभाग ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. इसलिए पैक्स अध्यक्षों को अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा. बैठक के अंत में अधिकारियों ने पैक्स अध्यक्षों से उनके क्षेत्र की समस्याएं भी जानीं और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया. बैठक में छातापुर व त्रिवेणीगंज के बीसीओ समेत पैक्स अध्यक्ष कौशल यादव, संजीव यादव, बीरेंद्र कुमार यादव, मिथिलेश यादव, दिगम्बर यादव, संजीव कुमार यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version