वीरपुर. नगर पंचायत कार्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ के तहत बुधवार को स्कूली बच्चों के बीच स्वच्छता से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें अव्वल आने वाली छात्राओं को गुरुवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया. ईओ मयंक कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के सौजन्य से पूरे नगर क्षेत्र में कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. पिछले एक महीने से चल रहे इस कार्यक्रम में जीविका दीदियों द्वारा नगर क्षेत्र में डोर टू डोर स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ अपने आसपास सफाई रखने को भी कहा गया. वीरपुर स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्राओं के बीच निबंध, पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. निबंध प्रतियोगिता में सिमरन देव, सुर्याश सिन्हा एवं स्वीटी कुमारी को पुरस्कृत किया गया है. रंगोली में आरोही कुमारी, दिव्यांगी कुमारी,अनुप्रिया कुमारी, सिमरन कुमारी और पेंटिंग में अनुप्रिया कुमारी, अकांक्षा कुमारी, तनिषा कुमारी, सिमरन देव, निभा कुमारी, अंशु कुमारी, सुकन्या कुमारी, दीक्षा कुमारी, साक्षी कुमारी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य तपेश्वर प्रसाद यादव, टैक्स दारोगा अनिल कुमार चौधरी, लेखापाल सत्यनारायण चौधरी, दशरथ यादव, जय प्रकाश मेहता, राजेश कुमार, सुजीत मिश्रा, अंजनी पाठक आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें