नहर में अचानक बढ़ा पानी का दबाव, प्रशासन और ग्रामीणों की तत्परता से टली बड़ी आपदा

ग्रामीणों ने जताई राहत, समय रहते टली फसल क्षति

By RAJEEV KUMAR JHA | July 31, 2025 6:30 PM
an image

जदिया. जदिया प्रखंड अंतर्गत फुलकाहा के समीप गंगापुर उपवितरणी नहर में बुधवार की रात अचानक पानी का दबाव अत्यधिक बढ़ जाने से नहर टूटने की स्थिति उत्पन्न हो गई. तेज बहाव के कारण नहर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की सजगता और प्रशासन की तत्परता से समय रहते नहर को पूरी तरह टूटने से बचा लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सुपौल डीएम सावन कुमार और एसपी शरथ आरएस तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. मुरलीगंज सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अबेबुल रहमान और सहायक अभियंता उज्ज्वल सिंह ने भी तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू करवाया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इंजीनियरों ने जेसीबी मशीन और स्थानीय संसाधनों की मदद से युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू कराया. ग्रामीणों ने भी प्रशासन का साथ देते हुए बांस और मिट्टी भरी बोरियों से बहते पानी को नियंत्रित किया. करीब ढाई घंटे के अथक प्रयासों के बाद स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया. घटनास्थल पर त्रिवेणीगंज एसडीओ अभिषेक कुमार, एसडीपीओ विभाष कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव भारती भी मौजूद रहे और पूरी मरम्मत प्रक्रिया की निगरानी करते रहे. ग्रामीणों ने जताई राहत, समय रहते टली फसल क्षति स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यदि कुछ ही मिनट और देरी होती, तो नहर का पानी आसपास के खेतों में फैलकर भारी फसल क्षति का कारण बन सकता था. क्षेत्र की आबादी मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर है, और सिंचाई का प्रमुख स्रोत यही नहर है. मौके पर पहुंचे डीएम सावन कुमार ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि नहर की तकनीकी स्थिति की गहन जांच कर शीघ्र स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की आपात स्थिति की पुनरावृत्ति न हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version