सरकारी विद्यालयों में हुई गर्मी की छुट्टी, होमवर्क पूरा कर 22 जून को स्कूल आएंगे बच्चे

प्रखंड क्षेत्र के 21 उर्दू व पांच मदरसा में रविवार को भी स्कूल का हुआ संचालन

By RAJEEV KUMAR JHA | June 1, 2025 7:16 PM
an image

– प्रखंड क्षेत्र के 21 उर्दू व पांच मदरसा में रविवार को भी स्कूल का हुआ संचालन छातापुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित सरकारी विद्यालयों में दो से 21 जून तक के लिए ग्रीष्मावकाश की छुट्टी दे दी गई है. विभागीय निर्देश के मुताबिक छुट्टी देने से पूर्व कक्षा दो से लेकर ऊपरी कक्षा के छात्रों को दत्त कार्य (होमवर्क) भी दिया गया है. ताकि छात्रों को पढ़ाई से जोड़कर रखा जा सके. मुख्यालय पंचायत स्थित मध्य विद्यालय नरहैया सहित प्रखंड क्षेत्र के 21 उर्दू विद्यालय एवं पांच मदरसा में रविवार को भी विद्यालय का संचालन किया गया. मध्य विद्यालय नरहैया में एचएम मो अबूजर गफ्फारी सहित सहायक शिक्षकों ने छात्रों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन ग्रहण किया. रविवार को मेन्यू के मुताबिक छात्रों के बीच फल का भी वितरण किया गया. भोजन के बाद एचएम ने सभी छात्रों को गर्मी छुट्टी के दरम्यान होमवर्क को निश्चित रूप से पूरा करने को कहा. एचएम श्री गफ्फारी ने बताया कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार पटना के द्वारा होमवर्क हेतु कक्षा दो से लेकर आठ तक के छात्रों के लिए हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू भाषा में विभिन्न विषयों का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया है. सभी वर्ग के छात्रों को बीते दो दिन से ब्लैकबोर्ड पर प्रश्नपत्र लिखकर नोट करवा दिया गया. साथ ही होमवर्क पूरा कर 22 जून को निश्चित रूप से विद्यालय लाने को कहा गया है. बताया कि छुट्टी की अवधि में भी छात्रों की पढ़ाई में रूचि बनाये रखने के लिए उन्हें होमवर्क भी दिया गया. मौके पर सहायक शिक्षक मोहन कुमार, रफीक आलम, अशोक कुमार, आताउररहमान, मो अबरार आलम, प्रदीप कुमार झा, शालिनी कुमारी, अबु गुफरान और एकलाल साह आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version