Supaul: गले में फंसा सिक्का निकालने के क्रम में बच्ची की मौत, परिजनों ने गलत इलाज का लगाया आरोप

Supaul: एक बच्चे के गले से सिक्का निकालने के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों से पहले डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया, लेकिन बाद में समझौता हो गया.

By Ashish Jha | March 29, 2024 8:34 PM
an image

Supaul: राघोपुर (सुपौल). थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में एक नर्सिंग होम में इलाज के क्रम में एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची को परिजनों ने उसके गले में फंसे सिक्के निकालने के लिए उक्त नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने उस बच्ची को बेहोश कर उसका गला काटकर सिक्का निकालने का प्रयास शुरू कर दिया. जिसके बाद मौके पर ही बच्ची की मौत हो गयी. घटना की जानकारी राघोपुर पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच डॉक्टर सहित कुछ अन्य कर्मियों को भी अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी. इसके बाद परिजनों ने कई बार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम को मोबाइल पर भी फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. मृत बच्ची की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के बेरिया कमाल, लालपुर गोठ निवासी नौशाद आलम की पांच वर्षीय पुत्री फैजा प्रवीण के रूप में हुई है.

गले पर जैसे ही चीरा लगाया, बच्ची की मौत हो गयी

मृत बच्ची के परिजनों ने बताया कि बच्ची ने करीब तीन-चार दिन पूर्व ही सिक्का निगल लिया था. इसके बावजूद वह ठीक ठाक थी और अच्छे से खाना-पीना भी खा रही थी. बताया कि गुरुवार की संध्या उनलोगों ने बच्ची को सिमराही के करजाईन रोड स्थित साईं नर्सिंग होम में इलाज करवाने के लिए लाया. जहां अस्पताल के संचालक ने बताया कि इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा और इसमें दस हजार रुपये खर्च आयेगा. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल संचालक के पास नौ हजार रुपये जमा करवा दिया. इसके बाद अस्पताल संचालक ने सम्राट नाक कान गला हॉस्पिटल के डॉक्टर विनोद कुमार मेहता को बुलाया. इसके बाद डॉक्टर ने बच्ची को एनेथेसिया डालकर बेहोश कर दिया और गले पर जैसे ही चीरा लगाया, बच्ची की मौत हो गयी.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

सात दिनों से सिक्का फंसा हुआ था

घटना के बाद कुछ लोगों द्वारा बीच बचाव का दौड़ भी शुरू कर दिया गया. घटना को लेकर रात में एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें दोनों पक्षों से दर्जनों लोग मौजूद रहे. बैठक के अंत में निर्णय लिया गया कि डॉक्टर पक्ष के द्वारा मृत बच्ची के परिजनों को उचित मुआवजे के तौर राशि दी जायेगी. इसके बाद शुक्रवार की सुबह परिजनों को राशि दे दी गयी. इसके बाद परिजन मृत बच्ची को लेकर चले गये. इस मामले में रेफरल अस्पताल राघोपुर के अस्पताल प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि पूर्व में जिला को फर्जी अस्पतालों की जो सूची सौंपी गयी थी. उसमें इन अस्पतालों का भी नाम था. लेकिन जिला को सूची उपलब्ध कराने के बावजूद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. मामले में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है. किसी के विरुद्ध आवेदन नहीं दिया गया. इसके बाद डॉक्टर को मुक्त कर दिया गया. आरोपित डॉ विनोद कुमार मेहता ने बताया कि मैं ट्रेंड हूं. उसी की पढ़ाई कर वे डॉक्टर बने हैं. अपने अनुसार उन्होंने सही इलाज किया, लेकिन परिजनों ने गलत जानकारी दिया कि दो दिन पहले ही सिक्का अंदर गया, जबकि करीब सात दिनों से सिक्का फंसा हुआ था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version