Supaul news : बराह क्षेत्र में बढ़ने लगा पानी, तो बाढ़ पीड़ितों की बढ़ने लगी धड़कन

Supaul news : एक बार फिर गुरुवार को बराह क्षेत्र में कोसी नदी का जल स्तर बढ़ने से कोसी पीड़ितों के बीच भय का माहौल है.

By Sharat Chandra Tripathi | October 4, 2024 12:46 AM
an image

Supaul news : बिहार के उत्तर-पूर्वी भाग में बहनेवाली कोसी नदी, जिसे ‘बिहार का शोक’ भी कहा जाता है, ने एकबार फिर अपनी उग्रता से कोसी क्षेत्र के लोगों के बीच दहशत फैला दी है. हर साल यह नदी अपने वेग और प्रवाह के कारण बाढ़ जैसी विनाशकारी स्थिति उत्पन्न करती है, जिससे हजारों लोगों का जीवन प्रभावित होता है. 28 सितंबर का कोसी में आयी बाढ़ से अभी लोग उबर भी नहीं पाये हैं कि एक बार फिर गुरुवार को बराह क्षेत्र में कोसी नदी का जल स्तर बढ़ने से कोसी पीड़ितों के बीच भय का माहौल है. कोसी में आयी प्रलयंकारी बाढ़ ने जिले के पांच प्रखंडों की 10 पंचायतों को पूर्ण और 21 पंचायतों को आंशिक रूप से प्रभावित किया है.

न भोजन की पर्याप्त व्यवस्था है न पानी की

बाढ़ के कारण 01 लाख 30 हजार 235 लोग बेघर हो गये, जो आज भी अपना घर-द्वार छोड़कर तटबंध पर या फिर अपने संबंधी के यहां शरण लिये हुए हैं. कोसी ने ऐसी तबाही मचायी की लोगों को रात में बेघर होना पड़ा. खेतों में लहलाती फसलें नष्ट हो गयीं. मवेशी बेहाल हैं और लोगों के पास आज न तो भोजन की पर्याप्त व्यवस्था है और न ही पीने का साफ पानी उपलब्ध है. पीड़ित रमेश प्रसाद कहते हैं कि हर साल यह नदी हमारा सब कुछ छीन लेती है. घर, फसलें, मवेशी सब कुछ खत्म हो जाता है. इस बार भी पानी तेजी से बढ़ रहा है और हमें डर है कि फिर एक बार तबाही होगी. गुरुवार को 11 बजे दिन में बराह क्षेत्र में 01 लाख 21 हजार 800 क्यूसेक पानी बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया, लेकिन 01 बजे दोपहर के बाद बराह क्षेत्र में पानी घटने लगा. हालांकि बराज पर पानी बढ़ने का सिलसिला जारी है. बराह क्षेत्र में पानी बढ़ने की सूचना मिलते ही पीड़ितों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं.

बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप

सुपौल जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों के बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गयी है. स्कूलों में पानी भर जाने से उन्हें अस्थायी राहत शिविरों में रखा जा रहा है. स्वास्थ्य सेवाओं का भी घोर अभाव है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन की ओर से राहत कार्य किया जा रहा है.

बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का हो रहा वितरण

जिला प्रशासन तटबंध के अंदर बसे लोगों के बीच सूखा राशन, पॉलिथीन शीट, पशुचारा का वितरण नियमित रूप से चलाया जा रहा है. डीएम कौशल कुमार ने कहा कि घर व फसल क्षति का आकलन कर प्रभावित लोगों को जल्द ही राशि भेज दी जायेगी.

मेडिकल टीम ने घर पहुंच कराया प्रसव

बाढ़ आपदा के बीच दो घरों में किलकारी गूंजने से परिवार में खुशी का माहौल दिखा. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बौराहा पंचायत में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. इसके बाद परिवार के लोगों की बेचैनी बढ़ गयी. लोगों की समझ में यह नहीं आ रहा था कि चारों ओर से घिरे पानी में प्रसव कैसे कराया जाये. वहां से निकलने के लिए एकमात्र सहारा नाव ही दिख रही थी. बढ़ते जल स्तर के बीच परिवार के लोग प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को नाव के सहारे तटबंध से बाहर ले जाने का जोखिम नहीं उठाना चाह रहे थे, तब परिजनों ने वरीय अधिकारी को फोन किया. वरीय अधिकारी के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंची. इसके बाद मेडिकल टीम ने घर पर ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. वहीं मौजहां में भी एक एक महिला का प्रसव कराया गया. जिला प्रशासन की इस पहल का बाढ़ प्रभावित परिवारों में प्रशंसा की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version